पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग के पटना लेग के मुकाबले संपन्न हो गए पर इस आयोजन की मेजबानी करने वालों ने इंडोर हॉल के बाहर गंदंगियों का अंबार लगा दिया। हॉल के अंदर की स्थिति खराब कर दी। खबर है कि इन सभी चीजों के मुआयना किये गए वगैर एनओसी भी दे गई है। अगर ऐसी ही स्थिति दूसरे आयोजक करते तो उन्हें कितनी परेशानियों को सामना करना पड़ता यह तो भगवान ही जानें-