बोकारो। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजवानी में खेले जा रहे सीनियर अंडर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट रणधीर वर्मा ट्रॉफी में सोमवार को ग्रुप डी का तीसरा मैच खेला गया। सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चतरा की टीम ने कोडरमा की टीम को 70 रनों से पराजित कर दूसरी जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चतरा की टीम 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 292 रनों का स्कोर बनाया टीम की ओर से राहुल कुमार ने 126, रितेश कुमार ने 44 एवं आशुतोष भारतीय ने 32 रन बनाए।
गेंदबाजी में कोडरमा की ओर से अंकित कुमार एवं शशि कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए। विकास कुमार सिंह को 2 विकेट मिला। जवाबी पारी खेलते हुए कोडरमा की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 222 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा कुमार ने 55, विभु लोहानी ने 44 एवं मोहित ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में चतरा की ओर से आशुतोष भारती ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि सुभाष सिंह एवं रोनी कुमार ने दो-दो विकेट मिला। मैच में शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चतरा के राहुल कुमार को जेएससीए के आजीवन सदस्य राजीव मोहन ने प्रदान किए।