सबा परवीन
चकिया (पूर्वी चंपारण)। पूर्वी चंपारण के चकिया अनुमंडल में पहली बार चंद्रशील स्कूल क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन 23 नवंबर को किया जायेगा। यह दौड़ लगभग छह किलोमीटर की होगी। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य रविशंकर प्रसाद सिंह ने दी।
प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर स्कूल के प्राचार्य रविशंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी व एनआईएस कोच जिरान अली अंसारी सहित चैंपियनशिप के समिति में शामिल शिक्षक शिक्षिका मौजूद थीं। प्राचार्य ने बताया कि दौड़ का उद्देश्य जल बचाव जीवन बचाव।
विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता को चार हजार, उपविजेता को तीन हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2 हजार, चौथे स्थान को एक हजार, पांचवें स्थान के खिलाड़ी को 500 रुपए दिये जायेंगे। साथ में मेडल व प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। इस प्रतियोगिता में अंडर-35 के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक वरीय शिक्षक सरोज कुमार होंगे। इसके अलावा विकास कुमार, विनय प्रसाद सिंह, संजय सिंह, मो जिरान, जोहा अफजल, विक्रम कुमार, विवेक कश्यप, अमरेश कुमार, हेमा कुमारी, ममता सिंह, निशिता सिंह, नेहा जायसवाल, प्रियंका सिनह, मो शरीफ आयोजन समिति में शामिल रहेंगे।