पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बीसीए क्रिकेट के विकास के लिए खेल मैदान से लेकर एजीएम के निर्णय को लागू करने के लिए पूर्णत: कटिबद्ध है। श्री तिवारी ने कहा कि बिहार में क्रिकेट की बेहतरी, विकास और मजबूती प्रदान करने के लिए संघ द्वारा चौतरफा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भद्रजनों के खेल क्रिकेट के विकास से समझौता नहीं किया जा सकता है।
श्री तिवारी ने स्पष्ट किया है कि बीसीए में कानून का राज स्थापित रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होने के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर बीसीए की मुहिम जारी है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के कानूनी प्रावधानों का अनुसरण करते हुए बीसीए मेन क्रिकेट नियंत्रण की ठोस व्यवस्था चल रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये गए वैसे दोषी व्यक्ति पर विधि सम्मत बीसीए कार्रवाई करेगा।
उक्त जानकारी आज बीसीए के प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र द्वारा जारी प्रेस रिलीज में दी गई है।