नई दिल्ली। नई दिल्ली के कई ग्राउंड पर चल रही सीसीएल दिल्ली लीग के अंडर-14 और अंडर-16 कैटेगरी का खिताब बिहार की टीम जीता जबकि अंडर-19 दिल्ली की टीम चैंपियन बनी। लीग मैचों में प्राप्त अंकों के आधार पर चैंपियनों का फैसला किया।
शुक्रवार को खेले गए लीग मैचों के परिणाम में अंडर-16 कैटेगरी में बिहार, पंजाब, दिल्ली, अंडर-19 कैटगरी में दिल्ली व पंजाब, अंडर-14 कैटेगरी में बिहार व दिल्ली ने जीत दर्ज की।
अंडर-16
बिहार ने राजस्थान को 3 रन से हराया : बिहार : 10.4 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट इंद्रजीत 20 रन, आशीष कुमार 32 रन, अतिरिक्त 10 रन, नूर मोहम्मद 3/22, यश 5/26,प्रशांत यादव 1/0
राजस्थान : 12 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन, अशफाक 12 रन, यश 15 रन, देवेंदर 10 रन, अतिरिक्त 14 रन आशीष कुमार 1/12, रवि प्रताप 3/19,सचिन यादव 1/9, शिव शंकर 2/14.
पंजाब ने राजस्थान को 42 रनों से हराया : पंजाब-20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन, मंटू 56 रन, प्रज्ज्वल मिश्रा 20 रन, रोहित यादव 21 रन, अतिरिक्त 48 रन अशफाक 1/17,आयमन 1/19,प्रशांत यादव 3/30,यश 1/32,प्रखर 1/10, रवि उपाध्याय 2/10
राजस्थान : 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन अशफाक 41 रन, दिव्यांशु 12 रन, सूर्या तिवारी 14 रन, नूर मोहम्मद 17 रन, प्रशांत यादव 17 रन, सूरज कुमार 4/19,रितेश मौर्या 2/25, रोहित यादव 3/22
यूपी ने दिल्ली को 29 रन से हराया : यूपी : 18.4 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट अभिषेक यादव 24 रन, संदीप वर्मा नाबाद 52 रन, तारा 15 रन, अतिरिक्त 26 रन, सुमित तोमर 3/14,सौरभ सिंह 1/29,अमन 2/20,पुष्पेंद्र प्रताप सिंह 1/21,रचित 2/17
दिल्ली : 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन रचित 11 रन, अभिषेक 14 रन, तजेंदर ठाकुर 30 रन, धर्मेंद्र कुशवाहा 13 रन, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह 13 रन, सर्वेश सिंह यादव 1/10,तारा 1/16,रंजीत 2/19, सौरभ चौधरी 2/32



अंडर-19
दिल्ली ने पंजाब को 8 विकेट से हराया : पंजाब : 15 ओवर में सात विकेट 114 रन, रवि प्रकाश मिश्रा 12 रन, प्रिय रंजन 18 रन, राम लखन 17 रन, राम कुमार नाबाद 22 रन, दीपक त्रिपाठी 13 रन, सुमित गुप्ता 16 रन, अतिरिक्त 14 रन, प्रेम चौहान 2/24,तुषार वर्मा 1/17, मोहित यादव 1/5, सुलेंदर सिंह 2/2
दिल्ली : 13.3 ओवर में दो विकेट पर 117 रन, जितेंदर 12 रन, साहिल दुग्गल 10 रन, मोहित यादव 57 रन, सक्षम चोपड़ा 23 रन, अतिरिक्त 15 रन, कार्तिक 1/16,अजय कुमार 1/32
दिल्ली ने यूपी को 9 निवकेट से हराया : यूपी : 18.4 ओवर में 92 रनों पर ऑल आउट रुपेश साहनी 30 रन, आशीष वर्मा 23 रन, ऋषिकेष 13 रन, अतिरिक्त 20 रन, मीणा स्टार 2/14,मोहित यादव 5/6,जितेंद्र 2/5
दिल्ली : 13.1 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन,जितेंदर नाबाद 33 रन, मोहित यादव नाबाद 50 रन, जितेंदर यादव 1/19
पंजाब ने राजस्थान को 7 विकेट से दी मात : राजस्थान : 19.3 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट सूरज 16 रन, अश 17 रन, शोएब चौधरी 12 रन, शिवम ओम दूबे 14 रन, अतिरिक्त 17 रन, कार्तिक 2/22, दीपक त्रिपाठी 4/19, अजय कुमार 2/15, सुमित गुप्ता 1/18
पंजाब : 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन रवि प्रकाश मिश्रा 22 रन, प्रिय रंजन 26 रन, अतिरिक्त 42 रन, अंकुर 2/18, सूरज 1/7







अंडर-14
बिहार ने दिल्ली को 13 रनों से हराया : बिहार : 20 ओवर में दो विकेट पर 131 रन, आयुष 64 रन, मोहित 29 रन, तनय नाबाद 17, अखिलेश कुमार 2 रन
दिल्ली : 20 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट अंशु कुमार 13 रन, धनंजय 24 रन, गुड्डी 22 रन, कुणाल मुगम 14 रन, परवेज हुसैन 16 रन, अतिरिक्त 15 रन, गौतम 1/23,रवींद्र 3/28,अंशु सिंह 2/24,तनय 2/8
दिल्ली ने यूपी को 8 विकेट से हराया : यूपी : 16.1 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट गौरव रावत 54 रन, अतिरिक्त 23 रन, समृद्धि 1/19,परवेज हुसैन 2/13,शारदिव्य 2/31,अंशु कुमार 1/12, प्रत्यूष विनायक 1/3
दिल्ली : 14.5 ओवर में दो विकेट पर 93 रन, हर्ष तिवारी 21 रन, विकास कुमार नाबाद 26 रन, अंशु कुमार नाबाद 26 रन, अतिरिक्त 14 रन, शिवम शर्मा 1/17,अनुज 1/15