पटना, 31 जुलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पटना ईस्ट में आयोजित होने वाली सीबीएसई ईस्ट जोनल इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता 2025 को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड, डिप्टी हेड मोहम्मद अशफाक इक़बाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 2 से 5 अगस्त तक डीपीएस पटना ईस्ट के अत्याधुनिक स्विमिंग पूल में आयोजित की जाएगी, जिसमें 144 स्कूलों से 800 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता होंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं तैराकी के विभिन्न वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, आत्मविश्वास और टीमवर्क को बढ़ावा देना है।
प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने कहा, तैराकी सिर्फ एक खेल नहीं, यह अनुशासन, मानसिक दृढ़ता और शारीरिक फिटनेस का संपूर्ण संगम है। हमें गर्व है कि हम इतने बड़े आयोजन की मेज़बानी कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों और कौशल स्तरों के अनुसार तैराकी स्पर्धाएं होंगी। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि आयोजन के लिए सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की गई है। साथ ही दर्शकों और भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया है कि वे इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लें और खेल भावना को प्रोत्साहित करें।