पटना, 29 मार्च। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के चौथे संस्करण का शनिवार यानी 30 मार्च को शानदार आगाज श्रीकृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, खेमनीचक, कछुआरा पर होगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन मुकाबला बद्दी फाइटर्स बनाम बीबीआईटी थंडरबोल्ट से होगा। यह मुकाबला सुबह 7.30 बजे से होगा। दिन का दूसरा मुकाबला मानव रचना लायंस और ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे होगा।
उन्होंने बताया कि मैच रंगीन ड्रेस में व्हाइट बॉल से खेला जायेगा। टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक दो-दो मैच खेले जायेंगे। कुल 12 टीमों को चार पूलों बांटा गया है। प्रत्येक टीम को लीग राउंड में दो-दो मैच खेलने होंगे। हर पूल से दो-दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन को लेकर ग्राउंड को पूरा सजाया जा चुका है। टूर्नामेंट का सफल सरदार पटेल स्पोटर्स के तकनीकी सहयोग से संयोजक सुमित शर्मा की देखरेख में कराया जा रहा है।
सह संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि इस लीग के तकनीकी निदेशक वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती हैं। इस लीग में कुल 12 टीमें बद्दी फाइटर्स, बीबीआईटी थंडरबोल्ट, बिहेर नाइटराइडर्स, मानव रचना लायंस, ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स, आरआईटी चैंपियंस, जीएनआईओटी, एसकेएम बांबर्स, संस्कृति दबंग,जेआईएस जाबांज, लॉयड चैंजर्स, रुंगटा वारियर्स भाग ले रही हैं।
भाग लेने वाली टीमों के प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं
बिहर्स नाइटराइड्र्स (BIHERS- Knightriders) : पीयूष कुमार (कप्तान), प्रशांत कुमार, विकास आनंद, अभिमन्यु कुमार, रौशन कुमार, आर्यन राज, अनुज कुमार, यश राज सिंह, सचिन कुमार, आकाश यादव, आयुष बसोतिया, रितिक राज, रितिक राज प्रथम, आयुष कुमार झा, हिमांशु राज।
मानव रचना लायंस : प्रियांशु कुमार (कप्तान), हिमांशु गुप्ता, तिलक रंजन, नवेल सैयद उर रहमान, रचित सिंह राजपूत, अनुराग राना, नमन राज, अंकित राज, श्लोक राज सिंह, युवराज, आरव, प्रकाश कुमार, नितिन कुमार, आदित्य कुमार, दिव्यांश राज।
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स : सत्यम कुमार (कप्तान), रोहित मिश्रा, रवि कुमार ठाकुर, सत्यम राज, विराट सिंह, प्रिंस राज, आदित्य कुमार कश्यप, दीपक कुमार, सार्थक सिंह, सलमान अहमद, उज्ज्वल कुमार, प्रशांत कुमार, रोहन कुमार, तेजस कुमार, आशीष प्रसाद सिंह।
जीएनआईओटी ब्लास्टर : संकु कुमार (कप्तान), यश राज, वैभव राज, सुधांशु कुमार, रेयांश कार्तिक, प्रणव झा, हेमंत कुमार, रुद्रांशु कुमार, शुभम कुमार, राधे श्याम, अंकित कुमार, युवराज, आदित्य कुमार, अमय सहाय, विराट कुमार।
जेआईएस जाबांज : अयोन घोष (कप्तान), रेहान रफी, नीरज कुमार, उज्ज्वल राज, अमित सिन्हा, आयुष राज, अभिनव कुमार, निखिल कुमार, विनय कुमार, लकी राज, आयुष राज, आदित्य कुमार, वैभव, मोनू कुमार, आलोक कुमार।
आरआईटी चैंपियन : अभिनव सिन्हा (कप्तान), मोहम्मद फरहान, श्रेयांश राज, राजीव कुमार, आर्यन सिंह, इकबाल अली, आदर्श राज, शोभित कुमार,सत्यम कुमार, अंश यादव, कृष राज, सौरभ कुमार, नमन आनंद, रुपेश कुमार, भार्गव प्रभाकर।
लॉयड चेंजर्स : करण कुमार (कप्तान), आदर्श आनंद, प्रह्लाद कुमार, अश्विन आर्या, केशव कुमार, राजन कुमार, अनीस रंजन, शौर्या कृष्णन, स्वयं सिंह, आदित्य राज, आदर्श राज, अमन आर्या, शौर्या कुमार, शान कुमार, पृथ्वेश रंजन।
संस्कृति दबंग : प्रदुम्न कुमार पाठक (कप्तान), शुभम कुमार, श्रेयांशु, युवराज सिंह, आदित्य राज, अंशु कुमार, रजनीश कुमार, अमन कुमार, अंशुमान राज, राज कुमार रजक, शुभम कुमार, रवि राज, विशेष कुमार, आयुष कुमार, कृष कुमार।
रुंगटा वारियर्स : शिवम कुमार (कप्तान), मोहम्मद शहनवाज अहमद, अनिकेत राज, साहिल कुमार, हर्ष गौतम, उदित राज, अयान रितेश सिन्हा, अर्णव सिन्हा, उत्कर्ष राज, सूर्यकांत प्रभाकर, प्रिंस कुमार, सुजल कुमार, वेदांत झा, सुजल कुमार केसरी, तहमीद आलम।
बद्दी फाइटर्स : मंजीत कुमार (कप्तान), अश्विनी राज, प्रवास मृणाल शर्मा, सार्थक कुमार, विवेक कुमार, आलोक राज, सरवन कुमार, हर्ष राजपूत, ज्योति राज तिवारी, आदित्य राज, शहरयार नफीस, दिव्यांश कुमार, अभय कुमार, आयुष कुमार केसरी, अकन राज।
एसकेएम बांबर्स : हरिओम शर्मा (कप्तान), अभिनव कुमार, मोहम्मद शब्बीर आलम, कृष्णा कुमार, रवि कुमार, आयुष्मान सिंह, अमृत राज, राजवीर सिंह, आदित्य शर्मा, अगस्त्य कुमार, अंकित मिश्रा, ओम प्रकाश, दीपू कुमार, हिमांशु कुमार, वैभव राज।
बीबीआईटी थंडरबोल्ट : शिवम कुमार (कप्तान), प्रेम कुमार, उस्मान आलम, प्रेयांश राज, आशु सोनी, राघव राय, मन्नत सिंह, प्रतीक सिन्हा, सन्नी कुमार, पवन कुमार, अभिमन्यु सिन्हा, शाश्वत राज, आशीष गुप्ता, मयंक राज, रौनक रणवीर।
टीमों का ग्रुप बंटबारा
ग्रुप ए : बद्दी फाइटर्स, बीबीआईटी थंडरबोल्ट, बिहेर नाइटराइडर्स,
ग्रुप बी : मानव रचना लायंस, ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स, आरआईटी चैंपियंस
ग्रुप सी : जीएनआईओटी, एसकेएम बांबर्स, संस्कृति दबंग।
ग्रुप डी : जेआईएस जाबांज, लॉयड चैंजर्स, रुंगटा वारियर्स।
मैचों के कार्यक्रम
30 मार्च : बद्दी फाइटर्स बनाम बीबीआई थंडरबोल्ट (सुबह 7.30 बजे)
मानव रचना लायंस बनाम ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स (सुबह 10 बजे से)
31 मार्च : जीएनआईओटी बनाम एसकेएम बांबर्स (सुबह 7.30 बजे)
जेआईएस जाबांज बनाम लॉयड चैंजर्स (सुबह 10 बजे से)
1 अप्रैल : बीबीआई थंडरबोल्ट बनाम बिहेर नाइटराइडर्स ((सुबह 7.30 बजे से)
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स बनाम आरआईटी चैंपियंस (सुबह 10 बजे से)
2 अप्रैल : एसकेएम बांबर्स बनाम संस्कृति दबंग (सुबह 7.30 बजे से)
लॉयड चेंजर्स बनाम रूंगटा वारियर्स (सुबह 10 बजे से)
3 अप्रैल : बद्दी फाइटर्स बनाम बिहेर नाइटनाइड्र्स (सुबह 7.30 बजे से)
मानव रचना लायंस बनाम आरआईटी चैंपियंस (सुबह 10 बजे से)
4 अप्रैल : जीएनआईओटी बनाम संस्कृति दबंग (सुबह 7.30 बजे से)
जेआईएस जाबांज बनाम रूंगटा वारियर्स (सुबह 10 बजे से)
5 अप्रैल :
पहला क्वार्टरफाइनल: , ग्रुप ए टॉप बनाम ग्रुप सी सेकेंड(सुबह 7.30 बजे से)
दूसरा क्वार्टरफाइनल : ग्रुप बी टॉप बनाम ग्रुप डी सेकेंड (सुबह 10 बजे से)
6 अप्रैल :
तीसरा क्वार्टरफाइनल : ग्रुप ए सेकेंड बनाम ग्रुप सी टॉप (सुबह 7.30 बजे से)
चौथा क्वार्टरफाइनल : ग्रुप बी सेकेंड बनाम ग्रुप डी टॉप (सुबह 10 बजे से)
7 अप्रैल :
पहला सेमीफाइनल : विजेता पहला क्वार्टरफाइनल बनाम विजेता चौथा क्वार्टरफाइनल (सुबह 7.30 बजे से)
दूसरा सेमीफाइनल : विजेता दूसरा क्वार्टरफाइनल बनाम विजेता तीसरा क्वार्टरफाइनल (सुबह 10 बजे से)
8 अप्रैल : फाइनल (सुबह 8.30 बजे से