पटना। राजधानी पटना के जगजीवन स्टेडियम में चलने वाले क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में मुकुन मृदलकर ने शानदार 71 रनों की पारी खेली पर उनक टीम सीएपी इंडोर यह मैच नहीं जीत सकी। मुकुन ने दो विकेट भी चटकाये। इस मैच में सीएपी आउटडोर ने 8 रन से जीता।
टॉस सीएपी आउटडोर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाये। राजपाल चौधरी ने 14,तशिन ने 30,सौरभ ने 14,पंकज कुमार ने नाबाद 13,सचिन ने 27 रन बनाये। अतिरिक्त से 25 रन बने।
सीएपी इंडोर की ओर से मुकुन ने 34 रन देकर 2, रोहित राज ने 15 रन देकर 2,प्रकाश कुमार ने 32 रन देकर 1,सौरभ सिंह ने 28 रन देकर 1 और अमन राज ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीएपी इंडोर की टीम 19.2 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित राज ने 34 और मुकुन ने 71 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
सीएपी आउटडोर की ओर से शहवाज अनवर ने 46 रन देकर 3,एस नेयाज ने 12 रन देकर 3,सचिन ने 25 रन देकर 1, सचिन कुमार ने 19 रन देकर 1 और राजपाल चौधरी ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

