पटना, 20 मई। बिहार कैम्ब्रिज चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब कैम्ब्रिज बी ने जीत लिया है। कैम्ब्रिज बी ने फाइनल में कैम्ब्रिज ई को 18 रन से पराजित किया।
इस मुकाबले में टॉस कैम्ब्रिज बी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 30 ओवर में शांतनु चंद्रा के 50 रन की मदद से नौ विकेट पर 176 रन बनाये। सत्यम राज ने 30 रन की पारी खेली।
कैम्ब्रिज ई की ओर से श्लोक कुमार ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में कैम्ब्रिज ई की टीम 28.4 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट हो गई। उत्सव कुमार ने 42 रन बनाये। कैम्ब्रिज बी की ओर से दीपेश ने 4 और सचिन सिंह ने 2 विकेट चटकाये।
खिलाड़ियों को नौबतपुर के पुराने खिलाड़ी सौरभ शर्मा, एकेडमी के कोच विजय भारती, मोनू कुमार, प्रेम कुमार और आदर्श कुमार ने पुरस्कृत और सम्मानित किया।
ये रहे टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बैट्समैन : श्लोक कुमार
बेस्ट बॉलर : हैप्पी कुमार
बेस्ट विकेटकीपर : देवराज
बेस्ट फील्डर : प्रशांत कुमार चौधरी
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : दीपेश गुप्ता
इंपैक्ट प्लेयर : यश राज
इमर्जिंग प्लेयर : अजीत कुमार
मैन ऑफ द टूर्नामेंट को मोबाइल, बेस्ट बैट्समैन को ग्लब्स, बेस्ट बॉलर को जूता, बेस्ट फील्डर को जूता और मैन ऑफ द मैच को टीशर्ट पुरस्कार स्वरुप दिया गया।













संक्षिप्त स्कोर
कैम्ब्रिज बी : 30 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन, सत्यम राज 30, विक्रमादित्य चौधरी 22, शांतनु चंद्रा 50, सचिन सिंह 17, हैप्पी यादव 14, सत्यम देव नाबाद 10, अतिरिक्त 17, अतुल 1/18, निकेत 2/21, श्लोक कुमार 3/14, सचिन 2/29
कैम्ब्रिज ई : 28.4 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट दिनेश 24, उत्सव 42, श्लोक 10, प्रशांत कुमार चौधरी 18, कुंदन शर्मा 23, पवन 16, देवराज नाबाद 15, हैप्पी यादव 1/38, सचिन सिंह 2/18, शांतनु चंद्रा 1/25, दीपेश गुप्ता 4/35, अभय 1/23


