पटना। सीएबी टाइगर ने आज एनकेआर सीए को 82 रन से पराजित कर वीटेक सीएबी चैलेंजर्स कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। कल दस बजे से खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में सीएबी टाइगर की भिड़ंत स्टार स्पोट्र्स क्लब में होगी।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सीएबी टाइगर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाया। शिवेन ने 11 चौका के सहारे 65 रन बनाया। कासिफ ने 60 रन ठोके। कासिफ ने भी 60 रन में 11 चौका लगाया।
जवाब में एनकेआर सीए के बल्लेबाज में अच्छी बैटिंग किया। टीम का स्कोर एक विकेट पर 65 रन था, लेकिन अचानक विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। पूरी टीम 15.1 ओवर में 92 रन पर आउट हो गई। यह सेमीफाइनल मैच सीएबी टाइगर ने 82 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के कासिफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी टाइगर : 20 ओवर में 5 विकेट 174 रन, शिवेन 65 रन, कासिफ 60 रन, आदर्श 19 रन अतिरिक्त 11 रन, अक्षत 1/29, मो कैफ 1/40, आदित्य 1/26, रन आउट-2
एनके आर सीए : 15.1 ओवर में 92 रन ऑल आउट अमर 28 रन, आर्यन 17 रन, दिव्यांश 13 रन, अतिरिक्त 19 रन, आदित्य प्रकाश 2/6, आयुष 124, अमन 1/10, कासिफ 1/16, आलोक 1/18, रन आउट-4