36 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने कहा-सीओए साहब ! अब तो एडहॉक कमेटी बना दीजिए

पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के सीओए के मेल का स्वागत करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गठित सीओए से पूछा है कि बिहार क्रिकेट संघ गोपाल वोहरा गुट के अयोग्यता पर बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के प्रथम लोकपाल ने आपको 30जनवरी, 2018 को ही मेल भेज कर सूचित किया था कि बिहार क्रिकेट संघ मे चुनाव करा कर नई कमिटी बना दिया जाए, आपने तो कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि पटना हाई कोर्ट के अवकाश प्राप्त जज लोकपाल धरणीधर झा की कुर्सी बीसीए ने बदल कर दूसरे लोकपाल के रूप मे जस्टिस जेएन सिंह को लाया जब 2019 के मई में माननीय लोकपाल महोदय ने बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के वर्तमान सचिव को अयोग्य करार करते हुए बीसीसीआई को सूचित कर दिया तो उनकी भी कुर्सी चली गई।

सूचना के अधिकार के तहत बिहार सरकार के निबंधन विभाग से मिली जानकारी आपको उपलब्ध करा के कहा गया कि गोपाल वोहरा वाली बिहार क्रिकेट एसोसियेसन का निबंधन आज तक बिहार सरकार से नही हुआ है, झूठ के सहारा ले कर सीओए ने अनुमोदन का प्रमाण पत्र बीसीए ने ले ली है।

बीसीए के सचिव के साथ-साथ 6 अभियुक्तों पर न्यूज 18 इंडिया चैनल के स्ट्रिंग ऑपरेशन क्लीन बोल्ड के बाद पटना के गॉधी मैदान थाना मे एफआईआऱ दर्ज हुआ है जिसके जांच मे तेजी के लिए पटना हाई कोर्ट ने भी 23 जुलाई को पटना पुलिस को कोर्ट मे रिपोर्ट देने को कहा है। झूठ बोल कर 11 करोड़ के अनुदान बीसीए को मिल गया है। मंै आपको इन तथ्यों की जानकारी दे कर अनुरोध कर रहा हूं कि बिहार क्रिकेट के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई एक एडहॉक कमिटी बना दे। जब तक सुप्रीम कोर्ट से बिहार क्रिकेट के डिसपीयूट पर कोई अहम फैसला नही आ जाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights