पटना, 8 नवंबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीएबी क्रिकेट अकादमी ने करुना क्रिकेट अकादमी को 46 रनों से पराजित किया।
स्थानीय सीएबी ग्राउंड पर खेले गए मैच में सीएबी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 21 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष कुमार ने नाबाद 25 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे। अक्षय राज ने 25 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि आर्यन सिन्हा ने 21 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके। करुना क्रिकेट अकादमी की ओर से पांडे कुमार ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। शुभम और आरव कुमार चंद्रा को एक-एक सफलता मिली।
इसे भी पढ़ें : विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में
लक्ष्य का पीछा करने उतरी करुना क्रिकेट अकादमी की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती ओवरों में ही टीम ने लगातार विकेट गंवाए। टीम के अधिकांश बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। करुना की ओर से आयुष कुमार ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। टीम 14.3 ओवर में 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

सीएबी क्रिकेट अकादमी की ओर से शुभम कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके। राहुल कुमार ने दो विकेट लिए जबकि हर्षित, आर्यन सिन्हा और अनुराग को एक-एक विकेट मिला।
इसे भी पढ़ें :नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में बिहार का बेहतर प्रदर्शन
सीएबी क्रिकेट अकादमी ने यह मुकाबला 46 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। विजेता टीम के शुभम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 21 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन, आर्यन सिन्हा 21, अनुराग 10, राहुल कुमार 18, अक्षय राज नाबाद 25, अस्मित नाबाद 11, अतिरिक्त 21, शुभम 1/23, आरव कुमार चंद्रा 1/13, पांडेय कुमार 2/18,
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 14.3 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट, आयुष कुमार 25, अतिरिक्त 11, राहुल कुमार 2/8, हर्षित 1/14, शुभम कुमार 4/14, अनुराग 1/18, आर्यन सिन्हा 1/0