पेरिस, 28 अगस्त। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी. वी. सिंधू ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सिंधू ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की विश्व नंबर 2 खिलाड़ी वांग झी यी को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
30 वर्षीय सिंधू ने यह मुकाबला महज 48 मिनट में अपने नाम किया। इस जीत के साथ उनका वांग के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 3-2 हो गया है। क्वार्टर फाइनल में सिंधू का सामना इंडोनेशिया की विश्व नंबर 9 खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वर्दानी से होगा। वर्दानी ने इस साल की शुरुआत में सुदीरमन कप में सिंधू को हराया था, हालांकि भारतीय स्टार ने 2022 एशियाई खेलों में इंडोनेशियाई खिलाड़ी को पराजित किया था।
शानदार फॉर्म में सिंधू
पांच बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सिंधू ने मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की और पहले गेम के इंटरवल तक 11-6 की बढ़त बना ली। वांग ने जोरदार वापसी की और स्कोर 19-19 कर दिया, लेकिन सिंधू ने धैर्य बनाए रखते हुए पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में भी सिंधू ने नेट प्ले और स्मैश का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए 11-6 की बढ़त हासिल की। 57 शॉट की लंबी रैली के बावजूद उन्होंने अपना नियंत्रण बनाए रखा और 2-0 से मैच अपने नाम किया।
सिंधू ने एक बार फिर विश्व चैंपियनशिप में चीनी खिलाड़ियों के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया। इससे पहले वह वांग यिहान (2013), वांग शिक्सियन (2014), ली ज़ुएरुई (2015), सुन यू (2017) और चेन युफेई (2017, 2019) को हरा चुकी हैं।
ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की ऐतिहासिक जीत
भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने भी मिश्रित युगल में बड़ा उलटफेर करते हुए हांगकांग की विश्व नंबर 5 जोड़ी तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-12, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय जोड़ी ने मैच की धीमी शुरुआत के बाद शानदार वापसी की और मौजूदा एशियाई चैंपियन जोड़ी को सिर्फ 63 मिनट में हराया। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान को 21-11, 21-16 से हराया था।
खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
तनिषा ने जीत के बाद कहा कि कुछ महीने पहले हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन अब हम कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं। आज हमने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे मैं बहुत खुश हूं।
वहीं ध्रुव ने कहा कि साल की शुरुआत हमारे लिए कठिन रही थी। लेकिन हमने तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी और एक-दूसरे का साथ दिया। इसी का नतीजा है कि आज हम इस स्तर का खेल दिखा पाए।