पटना। राजधानी के सीआईएसएफ ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए प्रदर्शनी अंडर-16 क्रिकेट मैच में मेजबान संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने वसावन पार्क को 113 रन के भारी अंतर से हराया।
35 ओवर के निर्धारित मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सम्पूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने 9 विकेट खोकर 247 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
सम्पूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की तरफ से पप्पू ने धुंआधार आकर्षक 93 रन की पारी खेली। पप्पू के अलावा देव ने 27, रवि सिंह ने 18 और दयान ने 16 रन का योगदान दिया। वसावन पार्क की ओर से आरव ने 3, प्रखर ने 2, अभिषेक और अभ्युदय ने 1-1 विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी वसावन पार्क की टीम 29 ओवर 134 रन बनाकर आउट हो गयी। वसावन पार्क की ओर से यश ने 30, अभ्युदय ने 20 और सिद्धार्थ ने 14 रन का योगदान दिया।्
सम्पूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के ओर से रवि सिंह व अशरफ,पप्पू ने 2-2 और कुंदन, अक्षत,सिद्धू,सैफ ने 1-1 विकेट लिया। विजेता टीम के पप्पू को मैन ऑफ द मैच दिया गया वहीं वसावन पार्क के आरव को ओवर आल परफॉर्मेंस के लिये कोच पवन सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया।