बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्व.अखिलेश्वर कुमार, स्व.डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा और स्व.विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के पांचवें दिन खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब, बेगूसराय क्रिकेट क्लब और छौराही क्रिकेट क्लब की टीमों ने जीत हासिल की। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के कृष्णा अर्क ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया।



गांधी स्टेडियम
इस ग्राउंड पर बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब बनाम मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण की टीम निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 264 रन का स्कोर खड़ा किया। बेगूसराय ग्रामीण की ओर से राजा विशाल ने 81 रन की पारी खेली वहीं अंतिम के कुछ ओवरों में कृष्णा अर्क ने शानदार 36 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। मटिहानी नगर की ओर से कप्तान अमन ने 3, चंदन और भावेश ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में मटिहानी नगर की टीम 22वें ओवर में मात्र 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मटिहानी नगर की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज गुड्डू ने 29 रन बनाए। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार ना कर सका। बेगूसराय ग्रामीण की ओर से कृष्णा और ऋषि ने तीन-तीन विकेट झटके और टीम को 184 रनों से जीत दिलाया। शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करने के लिए कृष्णा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बरौनी ग्राउंड
बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला बरौनी में खेला गया जहां छौराही ने रोमांचक मुकाबले में बरौनी को 4 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी छौराही क्रिकेट क्लब की टीम 36 ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। छौराही की ओर से विक्की ठाकुर ने 54 और पांडव ने 29 रन बनाए।
बरौनी की ओर से शशि शेखर ने 4 और चंदन ने दो विकेट झटके।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम 36 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बरौनी की ओर से मृत्युंजय ने 64 और शशि शेखर ने 35 रन बनाए। शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए विक्की ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


मटिहानी ग्राउंड
तीसरा मुकाबला मटिहानी में खेला गया जहां बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम 6 विकेट से विजयी रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मटियानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई। मटिहानी की ओर से शुभम पांडे ने 42 और विक्रांत ने 23 रन बनाए। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से शांतनु ने तीन विकेट और सुमित ने दो विकेट झटके।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम लक्ष्य को 32वें ओवर में हासिल कर लिया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से सिद्धार्थ ने 32 और युवराज ने 30 रन बनाए। मटिहानी ग्रामीण की ओर से सोनू ने दो, नीरज ने 1 विकेट झटके। शानदार खेल के लिए अनुज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार, नीतीश कुमार, वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, रणवीर कुमार, निराला कुमार, मो इमरान, राजीव कुमार, शोभित कुमार, प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे।