32 C
Patna
Monday, October 21, 2024

Vinoo Mankad Trophy U-19 Cricket में बिहार टीम में बंपर बदलाव & हार का क्रम है जारी

पटना, 10 अक्टूबर। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की लगातार दूसरी हार हुई। हैदराबाद के स्टंप्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने बिहार को 4 विकेट से हराया।

बिहार टीम में बदलाव का क्रम जारी रहा। इस मैच में आदित्य सिन्हा, मोहम्मद तौफिक और सत्यम कुमार को फिर से टीम में जगह दी गई जबकि आयुष कुमार सिंह, अनुज राज सिंह, भारत चितोड़िया और शाश्वत गिरि को पहला मैच खेलने मौका मिला।

तीसरे मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलने वाले कुमार तेजस्वी यादव, आयुष राज और दीपेश गुप्ता को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने की वजह से ग्राउंड पर मौजूद थे। तेजस्वी, आयुष राज और दीपेश का अबतक परफॉरमेंस अच्छा रहा।

पिछले तीन मैचों में सात विकेट चटकाने वाले और बीसीए के घरेलू मैच में कुल 58 विकेट चटकाने वाले बादल कुमार को दर्शक दीर्घा में बैठा दिया गया। उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल पाई। इसके अलावा मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में खेलने वाले सुमन सौरभ, सुमन कुमार और अनुराग कुमार भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं हो पाये। यों कहें कुल मिला कर आज के मैच में सात बदलाव हुए और अबतक कुल 24 सदस्यीय टीम में से 23 प्लेयर खेल चुके हैं और बचे हैं केवल एक श्वेत। उम्मीद है आगे भी अंतिम मैच में बदलाव का क्रम जारी रहेगा।

मैच रिपोर्ट
मैच में टॉस छत्तीसमढ़ ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। पारी की शुरुआत आदित्य सिन्हा और पृथ्वी राज ने की। पृथ्वी उम्मीदों के मुताबिक फेल रहे और 14 रन बना पवेलियन लौटे। इस समय टीम का स्कोर 22 रन था। इसके बाद कप्तान आलम ने आदित्य सिन्हा का साथ दिया और पारी को 100 के ऊपर पहुंचाया। दोनों के बीच 110 रन की महत्पवपूर्ण साझेदारी हुई। आदित्य सिन्हा के रूप में बिहार का दूसरा विकेट गिरा। इस समय टीम का स्कोर 132 रन था। आदित्य सिन्हा ने 84 गेंदों में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 63 रन की पारी खेली। आदित्य के आउट होने के बाद बिहार के विकेट कुछ-कुछ अंतराल पर गिरते चले गए और पूरी टीम 45.2 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस बीच कप्तान मोहम्मद आलम ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 77 गेंदों में 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 51 रन की पारी खेली। यह उनका इस सत्र में दूसरा अर्धशतक था। मोहम्मद तौफिक ने 10, हेमंत सिंह ने 16, शाश्वत गिरि ने 12, भारत चितोड़िया 12 रन बनाये।

छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 34 रन देकर 1,रुद्र प्रताप देहारी ने 27 रन देकर 1, मोहम्मद फैज खान ने 58 रन देकर 1, साहिल रजत शरीफ ने 26 रन देकर 1 और विकल्प तिवारी ने 41 रन देकर 6 विकेट चटकाये।

जवाब में छत्तीसगढ़ ने साहिल रजत शरीफ (57 रन) और आलोक कुमार गुप्ता (64 रन) की अर्धतशकीय पारी और विकल्प तिवारी के नाबाद 41 रन की मदद से 34.1 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बना कर मैच 4 विकेट से जीत लिया।

बिहार की ओर से भारत चितोड़िया ने 57 रन देकर 2, सत्यम कुमार ने 37 रन देकर 2, वासुदेव प्रसाद सिंह ने 31 रन देकर 1, आयुष कुमार सिंह ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 45.2 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट, आदित्य सिन्हा 63, पृथ्वी राज 14, मोहम्मद आलम 51, तौफिक 10, हेमंत सिंह 16, शाश्वत गिरि 12, भारत चितोड़िया 12 धनंजय नायक 1/34, रुद्र प्रताप देहरी 1/27, मोहम्मद फैज खान 1/58,साहिल रजत शरीफ 1/26, विकल्प तिवारी 6/41

छत्तीसगढ़ : 34.1 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन दक्ष कुमार परख 14, साहिल रजत शरीफ 57, आलोक कुमार गुप्ता 64, विकल्प तिवारी नाबाद 41, वासुदेव प्रसाद सिंह 1/31, भारत चितोड़िया 2/57, सत्यम कुमार 2/37, आयुष कुमार सिंह 1/19

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights