अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे रुबन कप जूनियर क्रिकेट लीग में आज अरवल रेड ने अरवल ब्लू को 9 विकेट से हरा दिया।
रविवार की सुबह ब्लू के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ब्लू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर महज 155 रन ही बना सकी। ब्लू की ओर से सबसे अधिक गौतम ने 28, बंटी ने 24 तथा कप्तान सौरव ने 22 रनों के योगदान दिया। गेंदबाजी में सौरव, विराट एवं गौरव ने 3 – 3 तथा रिशु ने 1 सफलता हासिल की।

जबाव में खेलने उत्तरी रेड की टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। रेड की ओर से गौरव ने सबसे अधिक नाबाद 66 तथा कप्तान प्रियांशु ने नाबाद 61 रन के साथ 153 रन की अटूट साझेदारी की। गेंदबाजी में एक मात्र सफलता अविनाश को प्राप्त हुए।

आज के मैच में अभिमन्यु कुमार तथा वेदांत ने अंपायरिंग तथा रवि कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस मौके पर गोलू कुमार, जयप्रकाश, राम रमैया आदि मौजूद थे। कल का मैच अरवल ग्रीन बनाम अरवल येलो खेल जाएगा।
- 1st सिमडेगा मास्टर्स कप हॉकी का शानदार आगाज
- रंजनदीप के नेतृत्व झारखंड अंडर-23 क्रिकेट टीम घोषित
- ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड रणजी टीम घोषित
- मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष
- Football Roundup : अल्वारेज़ के दो गोल से एटलेटिको ने रियल मैड्रिड को हराया
- मुजफ्फरपुर जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में किंग कोबरा ए टीम जीती