पटना। राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को खेले गए मैच में बीआरसी और इंपीरियल सॉकर एफसी ने जीत हासिल की।
जीएसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में बीआरसी ने मिराकल एफसी को 3-0 से जबकि गांधी मैदान पर खेले गए मैच में इंपीरियल एफसी ने इलेवन स्टार, मोकामा को 1-0 से पराजित किया।
जीएसी ग्राउंड पर बीआरसी बनाम मिराकल एफसी के मुकाबले में पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर रहा। दोनों टीमों की ओर से आक्रमण पर आक्रमण किये पर अच्छी रक्षा पंक्ति और गोलकीपर के शानदार खेल से दोनों टीमों को निराशा हाथ लगी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही बीआरसी के खिलाड़ियों ने मूव बनाना शुरू किया। पहली सफलता खेल के 52वें मिनट में रोशन सिंह को मिली। इसके छह मिनट बाद (58वें मिनट में ) नौरसंग भूटिया ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मिराकल एफसी के खिलाड़ी भी अटैक की मुद्रा में आये और बहुत देर तक बीआरसी के खिलाड़ियों को टक्कर दी। खेल के 80वें मिनट में सुनील लोहार ने गोल बीआरसी को 3-0 की जीत दिला दी। यह बीआरसी की लगातार दूसरी जीत है।
इस मैच के रेफरी अरुण हासंदा, कैलाश प्रसाद, हरेंद्र यादव और अमरजीत कुमार थे।
गांधी मैदान ग्राउंड पर इंपीरियल एफसी और इलेवन स्टार, मोकामा के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में 55वें मिनट पर इंपीरियल सॉकर एफसी के विक्की कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। इस ग्राउंड पर रेफरी ने इंपीरियल एफसी के अभय और हीरक को पीला कार्ड दिखाया।
कल का मैच
जीएसी : सिविल ऑडिट बनाम मौर्यान आर्सनल
गांधी मैदान : राज मिल्क एफसी बनाम स्टार सपोर्टिंग एफसी
मनोज कुमार
संयुक्त सचिव, पटना फुटबॉल संघ
9934960808,8340195924