पटना। शुक्रवार को नईदिल्ली में बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। श्री तिवारी ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से कहा कि केंद्र सरकार की खेल के विकास को लेकर जो योजना बनती है उसमें बिहार की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। बिहार में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है इसको निखारने के लिए केंद्र सरकार बिहार को विशेष सहायता प्रदान करें।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।