पटना। बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन (बीपीए) के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में चल रहे भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) के सेंटरों की बदहाली दूर कराने को लेकर नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्थित साई के केन्द्रीय मुख्यालय में साई महानिदेशक (डीजी) संदीप प्रधान से मुलाकात की।
तिवारी ने संदीप प्रधान को बिहार के चारों साई सेंटरों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस सेंटर की बदहाल स्थिति का खामियाजा बिहार के खेल जगत को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने उन्हें बताया कि मैंने इसके पहले भी कई बार इस ओर केंद्र व राज्य सरकार के पदाधिकारियों सहित साई के पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है पर अब तक इसका परिणाम नहीं निकला है।
मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि इस बार हमने साई के महानिदेशक को साफ शब्दों में कह दिया है कि इस समस्या का जल्द निराकरण निकालें, नहीं तो मजबूरी में बिहार के खिलाड़ियों को आंदोलन करना पड़ेगा और इस आंदोलन से दिल्ली स्थित साई मुख्यालय भी अछूता नहीं रहेगा। हमारे खिलाड़ी यहां आकर भी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे।