बिहारशरीफ। शहर के सोगरा हाईस्कूल मैदान (अलीशाह क्लब ग्राउंड) पर गुरुवार को खेले गए अंडर-17 क्रिकेट प्रैक्टिस मैच में अलीशाह क्लब ने गेटवे क्लब को हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गेटवे ने 138 रन बनाये जिसमें आशीष ने 50 रन, चिंटू ने 20 और साहिल ने 16 रन का योगदान दिया।
जवाब में अलीशाह क्लब के खिलाड़ियों का मिला जुला प्रदर्शन रहा और उन्होंने मैच जीतने में सफलता हासिल कर ली। रोहित ने 23, राहुल ने 17, सर्वोत्तम ने 16, फैयाज ने नाबाद 17 और शशिकांत ने 11 रन बनाये। राहुल कुमार (4 विकेट और 17 रन) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर मोनू यादव और अरशद जैन थे।