मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए चल रही जिला फुटबॉल लीग में स्पोट्र्स क्लब जूनियर और स्पोट्र्स सीनियर ने जीत हासिल की।
मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में जिला फुटबॉल लीग के दूसरे दिन हुए लीग मैच के प्रथम मैच B Division में स्पोर्ट्स क्लब जूनियर ने नवदुर्गा क्लब मठिया को 01-00 गोल से पराजित किया। इस मैच मे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नंबर 15 हामिद राजा रहे।
वहीं दूसरे मैच A Division में स्पोर्ट्स क्लब सिनियर ने टाउन क्लब अदापुर को 02-00 गोल से पराजित किया इस मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जर्सी नंबर 08 राजन कुमार रहे। दोनों ही मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार स्वरूप एयर बैग देकर सम्मानित किया।