वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY के फाइनल में एक ही राज्य की दो टीमें आमने-सामने होंगी। ये टीमें हैं मुंबई और महाराष्ट्र। फाइनल 26 अक्टूबर को खेला जायेगा।
वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी का दोनों सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को विजयनगरम में खेला गया। पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 40 रन जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ोदा को दो विकेट से हराया।
पहला सेमीफाइनल
तमिलनाडु ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बनाये। ईश्वरी अवसारे ने 42,केएन मुल्ला ने 22, अदिति वागमारे ने 62, मयूरी शंकर थोरत ने 55,समरुद्धि डाले ने 12, चिन्मई प्रसाद बोरपहले ने नाबाद 22 रन बनाये।
तमिलनाडु की ओर से एम भरथी ने 32 रन देकर 2, बीजी जयश्री ने 53 रन देकर 2, ईश्वर्या लक्ष्मी आर ने 30 रन देकर 1 और बी जेनिथा ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में तमिलनाडु की टीम 45.5 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई। जी कामलिनी ने 50,मधुमिता अंबु ने 25,बी जेनिथा ने नाबाद 45 रन बनाये।
महाराष्ट्र की ओर से समरुद्धि डाले ने 16 रन देकर 3,गायत्री सुरवसे ने 46 रन देकर 1, आंचल अग्रवाल
ने 25 रन देकर 2,अदिति वागमारे 28 रन देकर 1, यशोदी बी घोगरे ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
दूसरा सेमीफाइनल
दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने टॉस जीता और बड़ोदरा को बैटिंग का न्योता दिया। बड़ोदरा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाये। बड़ोदरा की ओर से मेसवी पोकर ने 36,धारती ने 21, अतोसी बनर्जी ने 35,निधि धमुनिया ने 11, प्राप्ति ने 16,तृषा ने 26, हेतवी पटेल ने नाबाद 22 रन बनाये।
मुंबई की ओर से निरमिति राणे ने 15 रन देकर 3,यायाती ने 21 रन देकर 2, सानिका चालके ने 29 रन देकर 1,जील दमेलो ने 49 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में मुंबई ने 48.1 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। साधवी संजय ने 64,हुरले गाला ने 65 रन की पारी खेली।
बड़ोदरा की ओर से नरुपा ने 38 रन देकर 3, रिधि सिंह ने 23 रन देकरव 2, आध्या हिंगो ने 29 रन देकर 1, निधि दमुनिया ने 46 रन देकर 1 विकेट चटकाये।