पटना, 9 अप्रैल। स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 का खिताब ब्लास्टर ने जीत लिया। फाइनल में ब्लास्टर ने जाबांज को नौ विकेट से पराजित किया।
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) पर बुधवार को संपन्न इस लीग के फाइनल मुकाबले में ब्लास्टर ने टॉस जीता और जाबांज को बैटिंग का न्योता दिया।
पहले बैटिंग करते हुए जाबांज की टीम ब्लास्टर की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई और पूरी टीम 16.4 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई। अरमान ने 30 रन की पारी खेली।
जवाब में ब्लास्टर ने 13.2 ओवर में 1 विकेट पर 91 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वैभव राज ने 46 रन जबकि आयुष्मान जैन ने 29 रन की पारी खेली। विजेता टीम के वैभव राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
फाइनल मैच के दौरान टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा, राज्य कर उपायुक्त शशि शेखर, जीएसटी ट्रिव्यूनल के रजिस्टार प्रेम कुमार और शिक्षाविद् प्रेम रंजन ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि जल्द ही इस लीग के पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि की घोषणा की जायेगी।
संक्षिप्त स्कोर
जाबांज : 16.4 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट रौनिक 17,अरमान 30, अतिरिक्त 10, करण कुमार 2/26, विराज प्रकाश 1/26,वैभव राज 1/9,उज्ज्वल राज 1/14, पीयूष रंजन 3/9
ब्लास्टर : 13.2 ओवर में 1 विकेट पर 91 रन, आयुष्मान जैन नाबाद 29, वैभव राज 46, अतिरिक्त 15,अमन राज 1/5