पटना। फ्री थिंकर्स एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी सह अधिवक्ता अजीत कुमार शुक्ला ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीओए द्वारा बिहार में क्रिकेट संचालन व चुनाव कराने के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी से मिल कर गजब की मांग कर दी है। उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन सह पूर्व आईपीएस आलोक कुमार (एसीयू बीसीसीआई) को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बिहार के जितने भी पुराने क्रिकेट संगठन हैं उन्हें काली सूची में डाल दें और सभ्य लोगों व क्रिकेट खेल से संबंधित संगठन को जोड़ कर बिहार में क्रिकेट का एक नया माहौल बनायें।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में बीसीसीआई ने राज्य के बच्चों के हित को देखते हुए राज्य के क्रिकेट संगठन को मान्यता दी पर इस क्रिकेट संगठन ने लूटपाट ही शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों से बिहार का क्रिकेट राजनीति का शिकार बन बैठा है।
उन्होंने कहा कि मैं स्टार क्रिकेटर कीर्ति आजाद के साथ जुड़ा रहा हूं। उन्होंने बिहार में क्रिकेट को पटरी पर लाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सके।