पटना। जोधपुर (राजस्थान) में 15 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाली 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट दल के चीफ-डी-मिशन महंत हनुमान शरण विद्यालय मैनपुरा,पटना के शारीरिक शिक्षा शिक्षक गौरी शंकर होंगे। बिहार की टीम को फेडरेशन कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष-सह-बादशाह अगरबत्ती के प्रोपराइटर जगजीवन सिंह, संगठन मंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शालिनी सिन्हा,पटना विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका प्रो.सुहेली मेहता,रणधीर वर्मा फाउंडेशन के महासचिव सतीश कुमार राजू,ऑल बिहार स्टेट थ्रोबॉल संघ के सचिव संजीव कुमार, सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,वैशाली जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के सचिव रवि रंजन कुमार, वीकेएस स्पोट्र्स अकादमी के निदेशक धीरज कुमार ने शुभकामनाएं दीं है।
घोषित टीम इस प्रकार है-
पुरुष टीम-रंजन राय (कप्तान), जितेन्द्र कुमार (उपकप्तान),राहुल कुमार, कुन्दन कुमार, दीपू कुमार, मो.फराज, मिथुन कुमार, अभिषेक सिंह, अमन कुमार, सचिन राज,रीतेश कुमार, आशीष आकाश,रवि यादव, गौरव शर्मा, इशांत कुमार, जाहिद। प्रशिक्षक – मनोज खाटेकर, प्रबंधक – वेंकटेश सिंह।
महिला टीम-अशमिता महरौर (कप्तान), कुमारी नेहा सिंह (उपकप्तान),ममता कुमारी, प्रिया राज,मुस्कान, विशाखा, अमृता कुमारी, नेहा शर्मा, कृपा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, लवली कौशिक, सुष्मिता,ज्योति कुमारी, आन्या राज,गार्गी सिंह,प्रगति कुमारी। प्रशिक्षक-ज्योति राज, प्रबंधक-नेहा रानी।
चीफ-डी-मिशन-गौरी शंकर।