शुक्रवार को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में गोला रोड स्थित सोना पैलेस में आयोजित की गई जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिवस है और उस दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस लिए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर 28 अगस्त को बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।

श्री राजू ने बताया की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित है । बिहार के खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान हो इस हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने अनेकों खेलों का आयोजन किया और आगे भी क्रीड़ा प्रकोष्ठ खिलाड़ियों के हक के लिए आवाज उठाती रहेगी।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुख्यालय प्रभारी सह संयोजक राजेश यादव,धीरेंद्र सिन्हा,राकेश ओझा,मुकेश पासवान,प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव,सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह,आनंद मिश्रा, सुमीत झा,सुशील कुमार उपस्थित थे।






