पटना, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह के तहत मंगलवार को तीसरे दिन प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में पटना स्थित सहाय सदन, बेली रोड में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह एवं प्रोटोकॉल प्रभारी मनोज कुमार शामिल हुए एवं वृक्षारोपण किया।
उक्त अवसर पर बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन करना सराहनीय कार्य है। आज के समय पौधारोपण करना स्वास्थ्य जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करते है इसी लिए इस वर्ष उनके 73वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन किया है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो और समाज के लोगों को सही पर्यावरण मिले।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के निवर्तमान सह संयोजक सह कार्यक्रम संयोजक मुकेश पासवान, प्रभारी विकास सिंह, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा सुशील कुमार, लक्ष्मण सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।