पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाली चार दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु शाखा मैदान राजेंद्रनगर में ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 110 महिला खिलाड़ी शामिल हुई एवं ट्रायल में भाग लिया।
शाखा मैदान राजेंद्रनगर पटना में आयोजित ओपन ट्रायल में सेलेक्शन कमिटी के सौरव चक्रवर्ती, आशीष सिन्हा एवं राजीव रंजन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई महिला खिलाड़ियों का उनके परफोर्मेंस के आधार पर चयन कर टीम का निर्माण किया।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया किओपन ट्रायल का आयोजन सफल रहा। सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया उनके प्रदर्शन के आधार पर सेलेक्शन कमिटी द्वारा चयन किया गया।
श्री राजू ने बताया की अटल जी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा एवं बिहार क्रिकेट संघ द्वारा पंजीकृत चार दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 22 से लेकर 25 दिसम्बर तक ऊर्जा स्टेडियम पटना में किया गया है।

चयनित 06 टीम को दो पूल में बांटा गया है
 पूल ए : बिहार ब्लू,बिहार ग्रीन एवं बिहार ऑरेंज
पूल बी : बिहार रेड,बिहार गोल्ड एवं बिहार येलो।
प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। उक्त अवसर पर अनु आनंद कन्स्ट्रक्शन के विमल कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक मुकेश पासवान, प्रवक्ता वेणुगोपाल सिन्हा, राजीव रंजन यादव,रंजीत सिंह,अखिलेश लूलन,रमेश गुप्ता,सुमित झा,सुमित शर्मा,संजय गुप्ता,सुशील यादव,डॉ रविशंकर एवं मनीषा उपस्थित थे। बाहर से आने वाले खिलाड़ी 21 को पटना यूथ हॉस्टल में डॉ रितेश कुमार को रिपोर्ट करेंगे।

चयनित टीम इस प्रकार है :-
बिहार रेड 
रिमझिम कुमारी, कप्तान (पटना), श्रुति गुप्ता, उप-कप्तान (सीवान), गार्गी सिंह (पटना), ऋषिका किन्जल (पटना), नूतन सिंह, मीरा कुमारी (समस्तीपुर), निकी कुमारी, अंशु कुमारी (गोपालगंज), सुहानी कुमारी (पटना), सनायाना मिश्रा (पटना), निशा भारती (मधुबनी, हर्षिता (बेगुसराय), अंशु अपूर्वा, अन्नू कुमारी (मोतिहारी)
बिहार गोल्ड 
निवेदिता भारती कप्तान (गोपालगंज), सोनी कुमारी उप-कप्तान (वैशाली), स्वेता कुमारी (गोपालगंज), रचना सिंह (सारण), चाँदनी कुमारी (गोपालगंज), ख़ुशी कुमारी (वैशाली), दिव्या दीप (पटना), स्वेता कुमारी (गोपालगंज), राज लक्ष्मी (सुपौल), शोभा साकेत (नालंदा), कुमारी निष्ठा (सिवान), कृति कुमारी (बेगुसराय), निकी कुमारी (वैशाली), अंशिका राज (पटना)
बिहार येलो 
डॉली कुमारी (कप्तान), तेजस्वी, गीतांजलि रानी, शैली रंजन, रितिका राज, प्रीति प्रिया, रानी कुमारी (पटना), अंकिता कुमारी, बेबी रोजी, श्रेया कुमारी श्रीवास्तव, पुष्प सिंह राजपूत (गोपालगंज), सोनाली प्रिया (बेगुसराय), ख़ुशी ठाकुर (समस्तीपुर), प्रीति प्रीति (मोतिहारी),
बिहार ग्रीन
वैदेही यादव (कप्तान) (सिवान), ज्योति राय (पटना), सृष्ठि गुप्ता (सिवान), बॉबी कुमारी, (समस्तीपुर), संध्या वर्मा (पटना), प्रियांशी रानी (भोजपुर), सूर्या भारद्वाज (उप कप्तान) (सिवान), नन्दनी पंडित (पटना),अख़तरी ख़ातून (समस्तीपुर), सिखा भारती(पटना), इशिका रंजन (मुजफ्फरपुर), ममता पटेल (गोपालगंज), रचना कुमारी (मोतिहारी), पूजा कुमारी (पटना)
बिहार ब्लू 
कोमल कुमारी (कप्तान)(जहानाबाद), ममता कुमारी (पटना), सोनिया राज (पटना), रेशमी कुमारी (गोपालगंज), स्वर्णिमा चक्रवर्ती (उप कप्तान) (पटना), सुधा कुमारी (भोजपुर), यशिता सिंह (पटना), खूशबू कुमारी (समस्तीपुर), रुही झा (बेगुसराय), नेहा चौधरी (समस्तीपुर), खूशबू कुमारी (गोपालगंज), पूजा कुमारी (पटना), प्रगति सिंह (वैशाली), तुलसी कुमारी (समस्तीपुर)
बिहार ऑरेंज
विशालाक्षी (कप्तान)(पटना), आर्या सेठ (उप कप्तान) (सिवान), सोनी कुमारी (पटना), दिव्या भारती (मधुबनी), आकृति यादव (सिवान), काजल कुमारी (मधुबनी), सोनल कुमारी (सिवान), ऐंडरी रानी (पटना), सिखा कुमारी (अरवल), दीपांजलि रानी (पटना), शिखा सिंह (पटना), आन्या राज (सारण), नेहा चौधरी (पटना), श्रुति श्रीवास्तव (पटना)
 
			        