रागगढ़। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में इफीको ग्राउंड में चल रहे नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 में शुक्रवार को राइजिंग क्रिकेट अकादमी बीआरएल बनाम बिरसा क्रिकेट एकेडमी बी के बीच मैच खेला गया। बीआरएल ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाये। रंजय राज ने 44, नीतीश कुमार ने 40 और अजय ने 53 रन बनाए। बिरसा क्रिकेट अकादमी बी की ओर से चंदन और सुमित ने दो-दो विकेट लिये।
दूसरी पारी में बिरसा क्रिकेट अकादमी B ने मैच स्कोर रोमांचक ढंग से बनाते हुए मात्र 1 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से आशीष कुमार ने 33, अमित कुमार ने 32 रन बनाए। BRL की ओर से नीतीश और चंदन कुमार सोनी ने तीन-तीन विकेट लिये। आज का मैच बिरसा क्रिकेट अकादमी ने 1 विकेट से मैं जीता। आज के मैच अम्पायर कैफ आलम एवं आंसू सोनी थे।
08/01/22 का मैच : NJCC Vs RCC