पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे देमयंती देवी अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में दीपराज (83 रन, चार विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत बीआईओसी सीए ने एसकेपी सीए को 53 रनों से पराजित किया।
बीआईओसी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाये। दीपराज ने 54 गेंद में 15 चौकों की मदद से 83 रन बनाये। मोनू ने 23, रौशन ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 22 रन बने। सार्थक ने 15 रन देकर एक और शशांक ने 30 रन देकर एक विकेट चटकाये।
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.1 ओवर में 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। आयुष ने 11 रन, यशवीर ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 42 रन बने। दीपराज ने 7 रन देकर चार, अनुपम ने 9 रन देकर दो, देवाशीष ने 8 रन देकर एक, विक्की ने 17 रन देकर एक विकेट चटकाये। विजेता टीम के दीपराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार ने प्रदान किया।