आरा, 8 जनवरी। स्थानीय एचडी जैन कॉलेज मैदान पर चल रही भोजपुर जिला क्रिकेट जूनियर लीग के मुकाबले में बिहिया क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक संघर्ष में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 13 रन से पराजित कर दिया।
मैच में बिहिया क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम निर्धारित 30 ओवर भी नहीं खेल सकी और 23 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ऋषभ राज ने सर्वाधिक 27 रन बनाए जबकि कृष कुमार राज और शमशेर राउत ने 15-15 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियांशु कुमार और गोविंद बालाजी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। वहीं कृष्णा यादव और विशाल कुमार को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम भी दबाव में बिखर गई और 20.4 ओवर में मात्र 104 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए आशीष कुमार ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि गोविंद बालाजी ने 15 रन जोड़े। बिहिया क्रिकेट अकादमी की ओर से कृष कुमार राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में केवल 22 रन देकर 5 विकेट झटके। रौनक सिंह ने भी 2 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस तरह बिहिया क्रिकेट अकादमी ने यह मुकाबला 13 रन से अपने नाम किया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द मैच) कृष कुमार राज रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में 15 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 5 विकेट झटके। उन्हें सुनीत सिंह द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।