पटना। एलएनआईटी सोनापुर (गुवाहाटी, असम) में आयोजित तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कबड्डी स्पर्धा के दोनों वर्ग में बिहार की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक जीतना तय कर लिया है। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी।
उन्होंने कहा कि आज हुए क्वार्टरफाइनल में बिहार के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। बालक वर्ग के क्वार्टरफाइनल में बिहार ने कर्नाटक को 31-19 से हराया। इस मैच के मध्यांतर तक बिहार की टीम 22-11 से आगे थी। बिहार की ओर से निशांत, विशाल, उत्तम, सौरभ, सुमित, अंकित, प्रिंस ने उम्दा प्रदर्शन किया। कोच रमेश कुमार यादव ने दूरभाष पर बताया कि हमारे बच्चों ने अच्छा व तकनीकयुक्त खेल दिखाया। सेमीफाइनल में बिहार की भिड़ंत हरियाणा से होगी।
बालिका वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भी बिहार की खिलाड़ियों ने तकनीकयुक्त खेल का प्रदर्शन करते हुए बालकों की तरह ही खेलते हुए केरल को 31-21 से हराया। मध्यांतर तक बिहार की टीम 11-7 से आगे थी। इस मुकाबले में बिहार से शीतल, आरती, रिया, नंदिनी और नैंसी प्रिया, सुरुचि ने बेहतरीन रेडिंग, कैचिंग का प्रदर्शन किया। कल से सेमीफाइनल में बिहार की भिड़ंत तमिलनाडु से होगी। कोच भवेश कुमार ने दूरभाष पर कहा कि हमारी टीम का हौसला बुलंद है सेमीफाइनल में जीत दर्ज करेंगे।
बिहार टीम के दोनों वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण पदक मिलना पक्का हो गया है। इस संबंध में बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। वर्ष 2020 के प्रथम माह में ही हमारे खेल व खिलाड़ियों ने राज्य को पदक का तोहफा दिया है। खिलाड़ियों की सफलता पर बिहार के मुख्यमंत्री के सलाहकार सह बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, सचिव कुमार विजय, खेल विभाग के निदेशक डॉ संजय सिन्हा (आईएएस), बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आशीष कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (क्रीड़ा) आनंदी कुमार (चीफ द मिशन), संजय कुमार (डीएसओ, पटना), संघ के कोषाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह यादव, दोहा एशियाड स्वर्ण विजेता राजीव कुमार सिंह, एनआईएस कोच चांदनी कुमारी ने बधाई दी और आने वाले मैच की जीत की शुभकामना दी।