आईपीएल 2022 का बिगुल बज चुका है। सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं नई खिलाड़ियों की तलाश उन्होंने शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बिहार के अपूर्वा आनंद को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है। किंग्स इलवेन पंजाव के जेनरल मैनेजर अभिनाष वैद्या के द्वारा भेजे गए लेटर में अपूर्व को 16 एवं 17 दिसंबर को बैंगलोर में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने को कहा गया है।

पटना के श्रीकृष्णापुरी के रहने वाले 21 वर्षीय अपूर्वा आनंद के इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर करते हुए बीसीए के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, उपाध्यक्ष रहवर आबदीन, सचिव सुनील रोहित, संयुक्त सचिव शक्ति सिंह, पीडीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, प्रेम वल्लभ सहाय, सौरभ चक्रवर्ती, राकेश सिन्हा, संजीव कुमार उर्फ कुनकुन, संजय सिंह उर्फ गारनर,पीडीसीए के चीफ पैटर्न अधिकारी एमएम प्रसाद,पीडीसीए कोषाध्यक्ष धन्नजय कुमार सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह, सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन राजीव रंजन, प्रेमशंकर, पीडीसीए के मनोनित सदस्य महफूज कमर, मनोज सिंह, आफिस सचिव निशांत मोहन, सत्यदीप सिंह आदि मौजूद ने बधाई देने के साथ सफल होने की शुभकामनाएं दी।



यदि हम अपूुर्वा आनंद के उपलब्धियों पर एक नजर डाले तो साल 2020 में बीसीसीआई के अंडर—19 घरेलू टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर एम चिदंबरम ट्राफी पर कब्जा जमाया था। इस ट्रॉफी को एक समारोह में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने देकर सम्मानित किया था।
यह है अपूर्वा की उपलब्धियां जो इन्हें आईपीएल के लिए योग्य खिलाड़ी है बनाता…
