पटना। महान धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh Passes Away) ने शुक्रवार की रात अंतिम सांस ली। वह 91 साल के थे और कोविड-19 के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई के बाद विजेता के रूप में सामने आए थे। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) के निधन से खेल जगत को काफी बड़ा झटका लगा है।
मिल्खा सिंह के निधन पर बिहार का पूरा खेल जगत शोकाकुल है। सबों ने कहा कि ‘द फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक, वह हमारे देश के युवाओं की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिलें। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना है।
निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पूर्व पदाधिकारी सह टेबुल टेनिस कोच अजय बोस, पूर्व टेबुल टेनिस प्लेयर सुनीता बोस, पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील रोहित, पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, एथलेटिक्स कोच अभिषेक कुमार, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर राजू वाल्श, क्रिकेट कोच संतोष कुमार, अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल प्लेयर रुपक कुमार, एथलीट नीरज कुमार समेत तमाम खेल जगत के लोग शामिल हैं।