पटना, 4 सितंबर। राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता टीयर-1 के अंतर्गत बुधवार को बिहार बनाम गुजरात मुकाबले में बिहार की रिंकी कुमारी चौहान का जलवा रहा। पूरे पांच गोल दागे और इतने गोल अंतर से बिहार ने गुजरात को पराजित किया। यह बिहार की लगातार दूसरी जीत है। रिंकी कुमारी चौहान इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 8 गोल दाग चुकी हैं।
ग्रुप बी खेल रही बिहार टीम का अगला मुकाबला 6 सितंबर को कर्नाटक से होगा।

मालदा (बंगाल) में चल रही इस प्रतियोगिता के पहले हाफ में 1-0 से आगे था। पहले हाफ के इंजुरी टाइम (45+2 मिनट) में रिंकी कुमारी चौहान ने अपना और टीम के पहला गोल किया।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों एक दूसरे के खिलाफ आक्रमण करने लगे पर बाजी की रिंकी कुमारी चौहान ने मारी। ऐसी मारी बाजी कि गुजरात को पस्त कर दिया। खेल के 65वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान ने दूसरा गोल किया। खेल अपने अंतिम पड़ाव की ओर था। चार मिनट के अंदर रिंकी कुमारी चौहान ने 83वें, 85वें और 87वें मिनट में लगातार तीन गोल दाग कर अपना पंजा पूरा किया और बिहार को 5-0 की शानदार जीत दिला दी। गुजरात की खिलाड़ियों ने वापसी का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी।