पटना, 20 अक्टूबर। सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी SENIOR WOMENS T20 TROPHY में बिहार को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में बिहार को हरियाणा ने 8 विकेट से पराजित किया।
तिरुअनंतपुरम के संत जेवियर्स केसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कुछ-कुछ अंतराल पर बिहार के बैटर पवेलियन लौटती गईं और बिहार टीम 19 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट हो गईं।
बिहार की ओर से कप्तान अपूर्वा कुमारी ने 7, प्रीति ने 30, हर्षिता ने 9, कोमल पी कुमारी ने 4, प्रीति प्रिया ने 18, सना अली ने 10, प्रीति कुमारी ने 2 रन बनाये। आर्या सेठ, प्रगति सिंह,श्रुति गुप्ता और रचना सिंह का खाता नहीं खुला।
हरियाणा की ओर से सुमन गुलिया ने 10 रन देकर 3, सविता मलिक ने 25 रन देकर 1, शीतल राणा ने 13 रन देकर 1 और शेफाली वर्मा ने 2 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में हरियाणा ने 9.4 ओवर में दो विकेट पर 83 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हरियाणा की ओर से शेफाली वर्मा ने नाबाद 51,शीतल राणा ने 26 रन बनाये।
बिहार की ओर से प्रीति कुमारी ने 13 रन देकर 1 और प्रगति सिंह ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
ग्रुप ए में खेल रही बिहार टीम का अगला मुकाबला त्रिपुरा से 22 अक्टूबर को होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 19 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट, अपूर्वा कुमारी 7, आर्या सेठ 0, प्रीति 30, प्रगति सिंह 0, हर्षिता 9, कोमल पी कुमारी 4, प्रीति प्रिया 18, सना अली 10, श्रुति गुप्ता 0, रचना सिंह 0, प्रीति कुमारी नाबाद 2, हरियाणा गेंदबाजी : सुमन गुलिया 3/10, सविता मलिक 1/25, शीतल राणा 1/13, शेफाली वर्मा 2/2। हरियाणा : 9.4 ओवर में दो विकेट 83 रन,रीमा सिसोदिया 1, शेफाली वर्मा नाबाद 51, शीतल राणा 26,भावना ओहलान नाबाद 2, बिहार गेंदबाजी : प्रीति कुमारी 1/13,प्रगति सिंह 1/14.