पकयोंग ( सिक्किम ) में सम्पन्न हुए सिक्किम राष्ट्रीय ओपन पिकलबॉल प्रतियोगिता में बिहार को 6 गोल्ड, 3 रजत व 2 कांस्य पदक प्राप्त हुआ। पूर्वोतर के राज्य मे बिहार पिकलबाल का कोई जवाब नही। बिहार के आदित्य और हिमांशु की जोड़ी ने अंडर-18 के डबल मे गोल्ड हाशिल किया साथ मे हिमांशु ने अंडर – 18 के एकल मे भी गोल्ड हाशिल किया और हिमांशु ने रोहित कुमार सूरी के साथ मिलकर ओपन पुरुष डबल मे भी रजत पदक प्राप्त किया।
बिहार के आदित्य ने अपने बहन भूमि गुप्ता के साथ जोड़ी बनाकर अंडर-18 के मिक्स मे गोल्ड प्राप्त किया साथ ही साथ भूमि गुप्ता ने अंडर -18 के एकल प्रतियोगिता मे गोल्ड प्राप्त किया। ओपन प्रतियोगिता मे बिहार के अपूर्व ने एकल का गोल्ड प्राप्त किया और अपूर्व और झारखंड के उभरता हुआ महिला खिलाडी सुचेता वर्मा के साथ मिलकर सिल्वर पदक प्राप्त किया । महिला प्रतियोगिता मे बिहार का निराशा जनक प्रदर्शन रहा लेकिन पुरुष वर्ग मे बिहार के आनंद ने एकल प्रतियोगिता मे सिल्वर और बिहार पिकलबाल संघ के अदयक्ष के साथ मिलकर 35 प्लस के डबल मे गोल्ड पदक प्राप्त किया । 50 प्लस के एकल मे प्रेम कुमार ने कांश्य पदक और प्रेम कुमार और बिहार पिकलबाल संघ के सचिव रंजन गुप्ता के साथ मिलकर 50 प्लस मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया।