पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी का शेड्यूल जारी के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अपनी सेलेक्शन ट्रायल प्रक्रिया में भी बदलाव करने जा रहा है।
खबर है कि सारे सेलेक्शन ट्रायल एक ही दिन नौ फरवरी को तीन या चार वेन्यू पर आयोजित किये जायेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेलेक्शन ट्रायल मोइनुल हक स्टेडियम, सोनपुर का रेलवे ग्राउंड, जहानाबाद का एरोड्रम ग्राउंड पर आयोजित किये जा सकते हैं।


इसके पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सेलेक्शन ट्रायल का जो शेड्यूल जारी किया था उसके अनुसार 14 फरवरी तक सेलेक्शन प्रक्रिया चलती पर बीसीसीआई का शेड्यूल आ जाने के कारण इसमें फेरबदल करना पड़ा। बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार खिलाड़ियों को 13 फरवरी को आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।


विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले 20 फरवरी से खेले जायेंगे। बिहार को इस बार एलीट ग्रुप में रखा गया है। बिहार एलीट के ग्रुप सी में है और इसके मैच बेंगलुरु में खेले जायेंगे।
ऐसे सेलेक्शन ट्रायल में हुए फेरबदल की आधिकारिक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ऑफिसियल बेवसाइट पर देर रात की जा सकती है।