35 C
Patna
Friday, October 18, 2024

बिहार की बेटी स्मृति सिंह बनीं चैलेंजर ट्रॉफी के लिए U-19 India B Cricket टीम की कोच

पटना, 18 अक्टूबर। बिहार की रहने वाली पूर्व क्रिकेटर और गुजरात अंडर-19 वीमेंस क्रिकेट टीम की कोच स्मृति सिंह को अंडर-19 इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी टी20 के लिए इंडिया बी टीम की कोच बनाया गया है। चैलेंजर ट्रॉफी का मुकाबला रायपुर में 24 से 30 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा

स्मृति सिंह बिहार के जाने-माने क्रिकेट प्रशासक सुनील सिंह उर्फ सुनील रोहित और अरुण कुमार सिंह की भांजी हैं।

स्मृति ने झारखंड की ओर से बीसीसीआई का घरेलू क्रिकेट खेला है। पारिवारिक वजहों से वह गुजरात में रहने लगीं पर क्रिकेट को नहीं छोड़ा और उसके बाद उनके कदम बढ़ते चले गए। वह वहां गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ गईं।

वे वहां लंबे अरसे से गुजरात के विभिन्न आयु वर्गों में वीमेंस टीम की कोच हैं। इसके अलावा वह वेस्ट जोन टीम की भी कोच रह चुकी हैं।

स्मृति सिंह कोचिंग के अलावा क्रिकेट विश्लेषक के रूप में गुजरात में काम करती रही हैं और टीवी पर क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में बुलाया जाता रहा है।

स्मृति के अलावा गुजरात वीमेंस अंडर-19 टीम की श्रेया खालसी का चयन इंडिया ए टीम में किया गया है।

इस सत्र में गुजरात की टीम वीमेंस टी20 ट्रॉफी में प्री क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया है।

स्मृति सिंह की इस उपलब्धि पर उनके मामा सुनील सिंह उर्फ सुनील रोहित, प्रो अनिल सिंह, अरुण कुमार सिंह, पूर्व रणजी प्लेयर पवन सिंह व राजू वाल्श, डॉ मुकेश कुमार सिंह, अंपायर संजय सिंह उर्फ मुरार, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रुपक कुमार समेत बिहार क्रिकेट जगत ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके सुखद भविष्य की कामना की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights