पटना, 5 जनवरी। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मुकाबले में बिहार को केरल के हाथों 133 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप ई में खेल रही बिहार टीम ने 6 मैचों में 5 मैच गंवाए और 1 मैच में जीत मिली। यह जीत के खिलाफ थी जिसमें वीजेडी नियम से बिहार ने दिल्ली को 17 रन से हराया।
हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर केरल के खिलाफ रविवार यानी 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले में बिहार ने टॉस जीता और केरल को बैटिंग का न्योता दिया।

सकीबुल गणि और प्रशांत कुमार सिंह ने केरल को शुरुआती झटके दिये। सलामी बल्लेबाज रोहन एस कुनूमल्ल को प्रशांत कुमार सिंह ने बिना खाता खोले पवेलियन भेजा और इसके बाद सलामी बैटर आनंद कृष्णन और कृष्णा प्रसाद को सस्ते में सकीबुल गनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। केरल के 3 विकेट 33 पर गिर गए। इसके बाद उसके बैटरों ने संभल कर खेलना शुरू किया और मोहम्मद अजहरुद्दीन के 88, सलमान निजार के 52 और अखिल सकारिया के नाबाद 54 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन बना डाले।
इसके अलावा केरल की ओर एए सरवते ने 17, अब्दुल वजीथ ए ने 35 रन बनाये।
बिहार की ओर से प्रशांत कुमार सिंह ने 66 रन देकर 3, सकीबुल गनी ने 56 रन देकर 3, हिमांशु सिंह ने 48 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम 41.2 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 18, पीयूष कुमार सिंह ने 14, सकीबुल गनी ने 31, राघवेंद्र प्रताप ने 12, रिषभ राज ने 20, हिमांशु वर्मा ने 6, हिमांशु सिंह ने 8,सूरज कश्यप ने 15, प्रशांत कुमार सिंह ने नाबाद 4 रन बनाये। बलजीत सिंह बिहारी और विपिन सौरभ का खाता नहीं खुला।
केरल की ओर से अब्दुल बजीथ पीए ने 20 रन देकर 3, अखिल सकारिया ने 41 रन देकर 1, एए सरवते ने 23 रन देकर 3, बासिल थंपी ने 17 रन देकर 1,निदीश एमडी ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
