सीतामढ़ी, 5 जनवरी। सेक्रेट हार्ट टीम सीतामढ़ी जिला स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। पहले सेमीफाइनल में सेक्रेट हार्ट ने हेलेंस स्कूल को 80 रन से हराया। मैच का उद्घाटन सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा किया गया। सेक्रेट हार्ट के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाये। आदित्य ने 48 तथा प्रभात ने 46 रनों का योगदान दिया। हेलेंस की तरफ से अंतरिक्ष ने 2 और तात्या, यश आलोक, बबलू,और आयुष ने 1-1विकेट चटकाए।

जवाब में हेलेंस की टीम 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी। इस मैच को सेक्रेट हार्ट ने 80 रनों से जीत लिया। हेलेंस की तरफ से सौरभ कुमार ने 30 तथा शुभम ने 20 रनों का योगदान दिया। सेक्रेट हार्ट की तरफ से हिमांशु ने 3 और सचिन ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सेक्रेट हार्ट के आदित्य को दिया गया।
बालिका वर्ग डीपीएस बनाम आरओएस
बालिका वर्ग के मैच का उद्घाटन आरओएस के डायरेक्टर विजय सुंदरका के द्वारा किया गया। आरओएस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 110 रनों का लक्ष्य रखा। आरओएस की तरफ से छवि ने 37 रन तथा साक्षी ने 23 रनो का योगदान दिया। डीपीएस की तरफ से साक्षी ने 2 विकेट तथा आकांक्षा ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में डीपीएस की टीम 15 ओवर 8 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी। आरओएस की तरफ से आकृति और साक्षी ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। इस मैच को आरओएस की टीम 55 रनों से जीत लिया। वीमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर ओ एस के छवि को दिया गया।
एसडीसीए की तरफ से सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, एसडी सी ए के सचिव ज्ञान प्रकाश, पंकज सिंह,अखिलेश सिंह,विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। अंपायर के रूप में सुंदरम तथा अंकेश, स्कोरर वैभव तथा निशांत, कॉमेंटेटर लक्ष्य मौजूद थे। कल दिनांक 6/01/24 को 1st हाफ में दूसरा सेमीफाइनल बालक वर्ग में डीपीएस बनाम आर ओ एस के बीच खेला जाएगा और 2nd हाफ में ज्ञान भारती और सेक्रेड हार्ट के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
