पटना। एसपी फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम व जगजीवन स्टेडियम में चल रहे आईसीटी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मैचों में आदित्य, मो आलम चमके। मो आलम ने शतक जमाया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में शेष बिहार हरियाणा को 67 रनों से पराजित किया। आज जगजीवन स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में कोलकाता मे नेपाल को 20 रन को पराजित किया। ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में बंगाल में दिल्ली को चार विकेट से पराजित किया। जगजीवन स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में बिहार ने झारखंड को 156 रनों से हराया।
आज इस मौके पर बी सेक्स के एम.डी. श्रीमती अलंकिता पांडे ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद आलम ने प्रदान को प्रदान किया ।
इस मौके पर धन्वन्ती क्लिनिक के डी. कुमार अभिषेक भी मौजूद थे। आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कोलकाता के सौरभ को ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस बात की जानकारी पंकज मिश्रा ने दी।




