अरवल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अरवल जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान देवराज को सौंपी गई है। यह जानकारी यह जानकारी अरवल जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य अमित प्रियदर्शी ने दी। अरवल जिला पाटलिपुत्र जोन में रखा गया है।
अमित प्रियदर्शी ने बताया कि यह टीम पहले मैच के लिए है। उन्होंने कहा कि रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अरवल जिला टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उम्मीद है अंडर-16 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। अरवल जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति ने टीम को जीत की शुभकामना दी है। अरवल का पहला मैच 19 मई को सारण के खिलाफ खेला जायेगा। पाटलिपुत्र जोन के मुकाबले रेलवे स्टेडियम, सोनपुर में खेले जायेंगे।
टीम इस प्रकार है
देवराज (विकेटकीपर, कप्तान)
शाश्वत वत्स
राशिद अली
लवकेश
मोहम्मद इरफान आलम
दानिश अख्तर
हर्ष पांडेय
निखिल शर्मा
रिषभ कुमार
स्वराज शर्मा
अंकित राज
अतुल राज
रोहित सिंह
अभिषेक कुमार
पीयूष कुमार विशाल
शिवम कुमार साहनी
कृष राज
कोच-प्रेम शर्मा
मैनेजर-बब्लू कुमार।




