ताशकंद में 6 से 11 जून तक आयोजित एशियन sambo सैबो चैंपियनशिप में बिहार से 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय एवं बिहार राज राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण आईपीएस, संबो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव विनय कुमार सिंह एवं प्रवीण कुमार उर्फ पिकु राय ने खिलाड़ियों से मिलकर उनको शुभकामनाएं दी। सभी खिलाड़ियों को माननीय मंत्री ने ट्रैक सूट देकर विदा किया। टीम इस प्रकार है-1.अभिलाषा कुमारी 54 केजी 2.अभिजीत कुमार 88 केजी 3.प्रिंस कुमार पांडे 70 केजी 4.भोरीक सिंह यादव 88+ केजी 5.पूनम यादव 58 केजी




