विनय कुमार झा
सुपौल। क्रिकेट क्लब सिंगियावन (किशनपुर, सुपौल) के तत्वावधान में शुरू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में सुपौल ने कटिहार को दस विकेट से पराजित किया। इस मैच में विजेता टीम के विश्वजीत ने हैट्रिक समेत पांच विकेट चटकाये।
कटिहार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुपौल के गेंदबाजों के आगे कटिहार की टीम नहीं टिक पायी और पूरी टीम 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 64 रन बनाये। केवल मयंक की दहाई का आंकड़ा पार कर सके और उन्होंने 19 रन बनाये। सुपौल की ओर से विपुल कृष्णा ने 17 रन देकर 2, विश्वजीत ने 15 रन देकर 5, राजीव ने 10 रन देकर 1, राजा ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में सुपौल की टीम ने मृत्युंजय (नाबाद 37) और कमल (नाबाद 22 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 9.2 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के विश्वजीत को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी व 2100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर विनय कुमार झा और सन्नी वर्मा थे।
मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक यदुवंश यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्रिकेट पदाधिकारियों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android