21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

अररिया क्रिकेट लीग में बड़ी जीत के साथ फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी सुपर लीग में

अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं जिला क्रिकेट लीग फॉर भागीरथी-गंगा ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गए मैच में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी बी को हराया।

टॉस फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी बी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। एफसीएस के बल्लेबाजों ने जम कर रन बटोरे और 30 ओवर में 204 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए। अभिषेक कुमार ने 65 रन, आदित्य राज ने 48, संजीव कुमार ने 29, उत्तम कुमार ने 28 रन बनाए। गौरव देव ने 2, सरोज कुमार ने 2 विकेट लिये।

जवाब में एफसी बी के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे और उनके बल्लेबाज दबाव में ज्यादा रन अपनी टीम के लिए नहीं जोड़ पाए और 18 ओवर में 64 रन पर ही ऑल आउट हो गई जिसमें दिव्य सावन 22 रन बनाए। संजीव कुमार ने 3, सूरज देव ने 2 विकेट लिये।

मैच के अंपायर करणवीर भारत और जयप्रकाश गुप्ता थे वही स्कोरिंग का कार्यभार अरमान ने संभाला। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल के निदेशक नीतेश कुमार झा, चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, चांद आदमी, तनवीर आलम, विकी कुमार, अशोक मिश्रा, अमित सेनगुप्ता, गोपेश सिन्हा, अनिल राठौर, आदि मौजूद थे। कल का मैच ब्रेजा ब्लास्टर और यंग मैन क्रिकेट क्लब के बीच होगा।

इसे भी पढ़ें-
मधेपुरा क्रिकेट लीग में कप्तान जिशु का शानदार प्रदर्शन, बीएन मंडल की रोमांचक जीत
नालंदा जिला क्रिकेट लीग में रॉथमेंस क्रिकेट क्लब विजयी
अरवल लीग में जेआरएम सीसी 3 विकेट से जीता
जमुई क्रिकेट लीग में आशीष का ‘पंजा’ व विशाल का पचासा
भोजपुर क्रिकेट लीग में टॉस का बॉस नहीं बन सका आरा सीएए
बेगूसराय प्रीमियर लीग का शानदार आगाज, बीहट ब्लास्टर्स की रॉयल जीत

बेगूसराय के गांधी स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार : गिरिराज सिंह
बिहार राज्य सबजूनियर बालक कबड्डी कल से मोतिहारी में, पटना टीम घोषित

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights