अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में झुनाठी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही सद्भावना कप जिला क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में एकतरफा मुकाबले में कृष्णा स्पोट्र्स क्लब ने शहीद क्रिकेट क्लब को 86 रनों से पराजित कर दिया।

कृष्णा के कप्तान अमानत अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लेकिन शुरूआत बहुत खराब हुई। महज 14 के स्कोर पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान अमानत अली (05) तथा रौशन सिंह (02) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सचिन विश्वकर्मा (41) एवं जयप्रकाश (19) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 64 तक पहुँचाया। शाहिद क्रिकेट क्लब की खराब फिल्डिंग तथा बाद में बैटिंग करने उतरे सचिन कुमार के 26 तथा विकाश के 35 रनों के बदौलत कृष्णा का स्कोर सभी खिलाड़ी खोकर 34.5 ओवर में 188 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। शाहिद की ओर से हर्षित कुमार ने गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को आउट किया। धीरज ने 2 तथा कप्तान लव, केशव एवं नीतीश ने भी एक – एक विकेट लिया।

जबाव में स्कोर की पीछा करने उतरी शाहिद क्रिकेट क्लब के दोनों युवा बल्लेबाज गौरव (22) तथा प्रियांशु (19) ने सटीक शुरुआत दी तथा स्कोर को 7 ओवर में बिना विकेट खोये 40 रन तक पहुँचाया। प्रियांशु के आउट होते ही बाकी के खिलाड़ी पिच पर टिकने का प्रयास ही नहीं किया और पूरी टीम 101 रन बनाकर 26 ओवर में आउट हो गई। शहीद की ओर से श्यामा कृष्णा ने 10 तथा आशीष ने 11 रन बनाया।

कृष्णा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्की कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड दी। इसके अलावा सचिन ने 2 तथा गौरव, विकाश एवं संजीत ने एक – एक खिलाड़ियों को आउट किया। कृष्णा स्पोट्र्स क्लब के विक्की कुमार को स्टेट पैनल अंपायर मनीष रंजन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सहजानंद सिंह, ओमप्रकाश कुमार, राम रमैया, धर्मेंद्र दास तथा जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। कल का मैच जे आर एम सी सी बनाम सद्भावना सी सी के बीच होगा।
इसे भी पढ़ें-
कटिहार क्रिकेट लीग में आशुतोष राय की शानदार पारी
वैशाली क्रिकेट लीग में अभिषेक व ऋतुराज ने एनवीएस को जिताया
राष्ट्रीय बाउल्स स्पोट्र्स में बिहार को दो रजत व एक कांस्य पदक
भोजपुर क्रिकेट लीग : सोनप्रित के खेल से जीता होप सीसी
अररिया क्रिकेट लीग में स्टार क्रिकेट क्लब 6 विकेट से जीता
शिवहर क्रिकेट लीग में जीत कर भी हार गया द रॉक पैंथर्स की टीम
जमुई क्रिकेट लीग में लोहरा सीसी छह विकेट से जीता
मुजफ्फरपुर कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में पोस्टल की टीम जीती
मुजफ्फरपुर क्रिकेट लीग : घिरनीपोखर ब्लू ने चखा अंको का स्वाद
सीके नायडू क्रिकेट : मणिपुर के डेनिन व किशन के आगे बिहार की टीम धराशाई
कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार की पहली पारी 258 रनों पर सिमटी
रणजी ट्रॉफी : अभिजीत साकेत के प्रहार से रविवार को बिहार क्रिकेट का मौसम हुआ खुशगवार
बेगूसराय प्रीमियर लीग : बेगूसराय कैपिटल्स के आगे तहस-नहस हुई इलेवन स्टार की कचहरी
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में डीसीसी की शानदार जीत
एसजीएफआई Under-17 क्रिकेट : पहली जीत के बाद बिहार की लगातार दो हार
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android