जमुई। जमुई में बिहार स्टेट जोनल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में मुंगेर और जमुई की टीमों ने खिताब अपने नाम किया।
बालक वर्ग के फाइनल में मुंगेर ने जमुई को 18-14 जबकि बालिका वर्ग के फाइनल में जमुई ने भागलपुर को 52-36 से पराजित किया।
बालक वर्ग के सेमीफाइनल में मुंगेर ने भागलपुर को 30-11 और जमुई ने बांका को 25-15 से हरा कर फाइनल का टिकट पाया था।

बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जमुई ने मुंगेर को 22-4 और भागलपुर ने कटिहार को 57-28 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पुरस्कार वितरण बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक एवं जमुई जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष दामोदर रावत ने किया। सबों का स्वागत जमुई जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने किया।
इस बात की जानकारी बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय ने दी।