मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल गायघाट मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में खेली जा रही दूसरी युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले बिहार ने महाराष्ट्र को लगातार दो सेटों में 35-23,35-15 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बिहार की टीम कल सुबह में तेलंगाना से भिड़ेगी।
बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 35-19,35-19 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। जबकि बालिका वर्ग के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने आंध्रप्रदेश को 35-23,35-21 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
आज के खेल की शुरुआत आयोजन अध्यक्ष-सह-एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल गायघाट के निदेशक सुनील कुमार व सुनीता कुमारी,भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के उपाध्यक्ष तोम्बा सिंह, संयुक्त सचिव अशोक सीरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। स्वागत भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर एवं पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप ने किया।
गांधी जी के सत्याग्रह के 102वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए बालक वर्ग में केरल ने महाराष्ट्र को 34-36,35-32, 35-21,कर्नाटक ने झारखंड को 35-4, 35-5,मध्यप्रदेश ने झारखंड को 35-7,35-11, छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 35-24, 35-26, मुम्बई ने मणिपुर को 35-17, 35-27, छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 35-29, 35-23 से मैचों में जीत दर्ज किया।जबकि बालिका वर्ग में खेले गए मैचों में बिहार ने मुम्बई को 35-21, 35-08,आंधप्रदेश ने ओडिशा को 35-10, 35-12,तमिलनाडु ने केरल को 35-27, 24-35, 35-30,आंध्रप्रदेश ने राजस्थान को 35-13, 35-15 से पराजित किया।